Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ने 9 दिन में successful फिल्मो को छोड़ा पीछे,
Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ने 9 दिन में successful फिल्मो को छोड़ा पीछे,

बॉलीवुड की मदद के बिना ही successful फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर, 5 दिन में ठोक डाले इतने करोड़!

बॉलीवुड की मदद के बिना ही फिल्म सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर, 5 दिन में ठोक डाले इतने करोड़

दिन-ब-दिन घटा कलेक्शन फिल्म सिकंदर’ का पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन करीब 55 करोड़ (35.47 करोड़ (भारत), 19.25 करोड़ (विदेश) ) रहा था. दूसरे दिन का ग्लोबल कलेक्शन करीब 51 करोड़ (39.37 करोड़ भारत, 11.80 करोड़ विदेश) था. तीसरे दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 16 करोड़ रुपये रहा.

Salman Khan Movie Sikandar Global Collection Day 5

Salman khan फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन से भरपूर रोल में देखना पसंद करते हैं. भाईजान की रियल इमेज भी उनकी रील इमेज से जुदा नहीं है. डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने फिल्म सिकंदर’ में उनकी लोकप्रिय इमेज को ही दोहराया है. शायद इसलिए, मिक्स रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. फिल्म ने 5 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.

नई दिल्ली: salman khan की फिल्म सिकंदर

’ को लेकर क्रिटिक्स का रवैया ज्यादा अच्छा नहीं रहा, फिर भी इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. दरअसल, भाईजान का स्टारडम और फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. ज्यादातर लोग उन्हें दबंग टाइप रोल में देखना ही पसंद करते हैं. इसलिए, डायरेक्टर ने दर्शकों के मिजाज को समझते हुए उसी तर्ज की फिल्म बनाई. शायद, इसी वजह से फिल्म 5 दिनों के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर गई है.

फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर कमाई के आंकडे़ बयां करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें वे 5 दिन की कमाई के बारे में बता रहे हैं. फिल्ममेकर ने कैप्शन में आभार जताते हुए लिखा, ‘आपने सिनेमाघरों के साथ हमारे दिल को भी खुशी से भर दिया.फिल्म सिकंदर को खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

दिन-ब-दिन घटा कलेक्शन फिल्म सिकंदर’

का पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन करीब 55 करोड़ (35.47 करोड़ (भारत), 19.25 करोड़ (विदेश) ) रहा था. दूसरे दिन का ग्लोबल कलेक्शन करीब 51 करोड़ (39.37 करोड़ भारत, 11.80 करोड़ विदेश) था. तीसरे दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 16 करोड़ रुपये रहा.

5 दिन में ग्लोबल कलेक्शन 169 करोड़ के पार‘ फिल्म सिकंदर’

ने पांचवे दिन 4 अप्रैल को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से करीब 11 करोड़ रुपये कमाए. भारत में पांचवे दिन ग्रॉस कलेक्शन 8.28 करोड़ रहा, जबकि विदेशी बॉक्स ऑफिस से 3 करोड़ कमाए. यानी 5 दिनों में फिल्म सिकंदर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से कुल 169.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म में salman khan के अलावा रश्मिका मंदाना का लीड रोल है. फिल्म में भाईजान 31 साल छोटी रश्मिका के साथ रोमांस करते नजर आए हैं. हालांकि, बेटी की उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करने की वजह से salman khan खूब आलोचना भी हुई.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *