
IPL 2025 का आगाज हो चुका है और बड़े ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहां विराट कोहली की टीम एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है वहीं इस बार देखने को मिल रहा है कि टीम RCB ने IPL 2025 में विजयी आगाज किया है।
और अपने सभी मैच जीत लिए IPL की सबसे सफल टीम कहे जाने वाली टीम csk धोनी से भी 17 साल बाद चेपॉक में मैच जीत लिया है। अब सुनने को मिल रहा है कि सभी मैच जीतने वाली RCB के किंग कोहली अब IPL 2025 से संन्यास लेने वाले है। इस बात में कितनी सच्चाई है या कितना ढूठ है ये तो IPL के बाद ही पता चलेगा।
विराट कोहली संन्यास
विराट कोहली यानी किंग कोहली IPL 2025 के बाद अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है। आज 1 अप्रैल होने के कारण सोशल मीडिया पर विराट के IPL से संन्यास का trending भी हो रहा है। इस कारण यह स्पष्ठ नहीं हो पा रहा है कि यह केवल अफवाह मात्र है या इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी जुठ है । उनका कहना है की 2027 IPL के बाद
भी कहा जा रहा है कि विराट अभी अच्छे फॉम में है अभी उनके नाम कई रिकॉर्ड होने बाकी है। बात करें IPL की तो कोहली को कप्तनी का और खेलने का अनुभव है।
IPL में उनकी टीम को और नए खिलाडियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।वर्तमान में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन में कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम करने की ओर अग्रसर हैं।