सलमान Worldwide, स‍िकंदर की धमक से 4 दिनो मे 3 रिकॉर्ड टूटने के कगार पर:, successful हो तो सलमान जैसा हो!

सिकंदर’ ने बॉक्‍स ऑफिस को एक बार फिर से स्‍टारडम की ताकत दिखाई है। तमाम बुराई और आलोचनाओं के बीच सलमान खान की यह फिल्‍म उनके फैंस की बदौलत बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। इतना ही नहीं, चार द‍िनों में इसकी वर्ल्‍डवाइड कमाई से 3 बड़े रिकॉर्ड थरथरा गए हैं।

Sikandar Worldwide  'स‍िकंदर' की धमक से 4 दिनो मे 3 रिकॉर्ड टूटने के कगार पर: ,स्‍टारडम हो तो सलमान जैसा हो!
Sikandar Worldwide ‘स‍िकंदर’ की धमक से 4 दिनो मे 3 रिकॉर्ड टूटने के कगार पर: ,स्‍टारडम हो तो सलमान जैसा हो!

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की लाख बुराइयां हो रही हैं। फिल्‍म को बुरे रिव्‍यूज मिल रहे हैं। हेटर्स तो हेटर्स, कई फैंस भी अपने भाईजान से अच्‍छी फिल्‍म बनाने के लिए गुजारिश कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सलमान खान के सुपरस्‍टारडम की बदौलत ‘सिकंदर’ बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी कर रही है। मेकर्स के मुताबिक, चार दिनों में फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 158 करोड़ रुपये से अध‍िक का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। इतना ही नहीं, इसने एक-दो नहीं, बल्‍क‍ि कमाई के 3 रिकॉर्ड्स में हलचल मचा दी है।

बॉक्‍स ऑफिस पर एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन के बनी एक्‍शन-ड्रामा

‘सिकंदर’ का किस्‍सा मजेदार है। ऐसा इसलिए कि एक ओर जहां फिल्‍म के शोज मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में खाली जा रहे हैं, वहीं कमोबेश हर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगा हुआ है। एक ओर जहां दर्शकों की कमी के कारण मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में 1100 शोज कैंसिल कर दिए गए हैं, वहीं मुंबई में फैंस की भीड़ को देखते हुए बरसों से बंद सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर फिर से खुल गए है। इतना तो साफ है कि मास एक्‍शन जॉनर की यह फिल्‍म सलमान के क्रेजी फैंस और मास ऑडियंस के बीच धूम मचा रही है।

सिकंदर’ Worldwide कलेक्‍शन डे 4मेकर्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक

‘सिकंदर’ ने चार दिनों में वर्ल्‍डवाइड 158.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। चौथे दिन फिल्‍म ने देश में 13.85 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, जबकि विदेशों में 3.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने देश में 27.16 करोड़ और विदेशों में 8.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। जबकि ईद के दिन सोमवार को 39.37 करोड़ की ग्रॉस कमाई देश में और 11.80 करोड़ की कमाई विदेशों में हुई थी।

दूसरी ओर, Sacnilk के मुताबिक, चार दिनों में ‘सिकंदर

‘ ने देश में 84.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 100.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। विदेशों में 40 करोड़ की ग्रॉस कमाई हुई है और इस तरह देश और विदेश मिलाकर वर्ल्‍डवाइड 140.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है।

रिलीज से पहले LEAK, फिर भी करोड़ों में चल रहा कारोबार’

सिकंदर’ को बुरे रिव्‍यूज के साथ ही पाइरेसी का भी डंक लगा। यह फिल्‍म 30 मार्च को रिलीज से पहले ही ऑनलाइन LEAK हो गई थी। हालांकि, शाम तक 600 से अध‍िक वेबसाइट्स से पाइरेटेड वर्जन हटवा दिए गए, लेकिन जाहिर तौर पर तब तक नुकसान हो चुका था। यह सलमान खान का स्‍टारडम ही है कि इस तरह की पाइरेसी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसने एक दमदार मौजूदगी दर्ज की है।

2024 की दोनों ईद रिलीज की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ापिछले साल की ईद 2024 के मौके पर दो फिल्‍में रिलीज हुई थीं और दोनों ही डिजास्‍टर साबित हुईं। इनमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने वर्ल्‍डवाइड 111.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। जबकि अजय देवगन की ‘मैदान’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 71.72 करोड़ का कारोबार किया था। ‘सिकंदर’ ने इन दोनों को ही पछाड़ दिया है। यही नहीं, अपने पहले वीकेंड तक यह इन दोनों की कुल कमाई 183.22 करोड़ को भी अकेले ही पटखनी दे देगी।

रिलीज से पहले LEAK, फिर भी करोड़ों में चल रहा कारोबार’

2025 की दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म’सिकंदर’ चार दिनों में ही ‘छावा’ के बाद वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने दूसरी हिंदी फिल्‍म बन गई है। इससे पहले यह तमगा अक्षय कुमार की ‘स्‍काई फोर्स’ के नाम था, जिसने वर्ल्‍डवाइड 150.01 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। ‘सिकंदर’ इस मोर्चे पर 4 दिन में ही 158.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ऑ अपनी भी पिछली ईद रिलीज को पछाड़ने को तैयारसिर्फ 2024 की ईद रिलीज ही नहीं

, सलमान खान अपनी भी पिछली ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ की लाइफटाइम वर्ल्‍डवाइड कमाई को पछाड़ने वाले हैं। साल 2023 में रिलीज इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 184.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। ‘सिकंदर’ चार दिनों बाद इससे महज 26.01 करोड़ दूर है। जिसे यह दो-तीन दिन में पार कर लेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *