CSK vs MI:ओपनिंग छोड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों कर रहे CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाङ।

स्पिनरो के प्रदर्शन पर CSK के कप्तान ऋतुराज ने कहा, हमारे स्पिनरस ने शुरू से ही लाजवाब गेंद बाजी की

IPL 2025 के तीसरे मैच मे CSK ने MI को 4 wicket हराकर जीत से अगाज किया । MI ने 156 का टार्गेट दिया जिसे CSK के टीम ने 19.1 ओवर मे छह WICKET गंवाकर जीत हासिल कर लिया।हालांकि इस सीजन CSK के लिए सबसे

CSK vs MI:ओपनिंग छोड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों कर रहे CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाङ

चौकाने वाली बात है। कप्तान ऋतुराज का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना ।। हालांकि नए रोल मे भी ऋतुराज गायकवाङ खूब जमे और 53 रन की नाबाद पारी खेला जीत के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाङ ने कहा तीसरे नंबर पर खेलना टीम की जरूरत है

कप्तान ऋतुराज ने खोला राज

मैच के बाद उन्होंने कहा मेरे आउट हो जाने के बाद मुकाबला थोङा सख्त हो सकता था लेकिन जित पर मैं खुश हूं उन्होंने अपने तीसरे नंबर पर आने के बारे बताए और कहे की तीसरे नंबर पर आने से टीम थोङा संतुलन मिलती है और राहुल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रमक होकर खेल सकते है।।

MI के टीम से बाहर युवा STAR केरला के रहने वाले AUTO ड्राइवर का लङका vignesh puthur ने डेब्यू किया और MI के पहले मैच मे 4 ओवर मे 3 wicket लेकर 32 रन दिया।

btimenews.com

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *