CSK vs RCB IPL 2025 क 8वें मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड मे हुआ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बैटिंग करने का मैका दिया और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर मे 196 रन बनाए और 197 लक्ष्य निर्धारित कीया जिस मे CSK को 50 रन से हराकर लगातार दुसरी जित हासिल की। और point table मे पहले स्थान पर बने रहे।CSK vs RCB:Highlights चेपोक मे दुसरी बार हराया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को जानिए पुरी बात?


जिसमें 17 साल बाद चेन्नई को आरसीबी ने उसके होम ग्राउंड पर दूसरी बार 50 रन से हराया जिसमें सीएसके के शुरू से ही खराब प्रदर्शन के कारण सीएसके मैच 50 रनों से हार गई
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि पारी।CSK vs RCB


RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया जिसमें रजत पाटीदार ने बल्ले से जहां 51 रनों की पारी खेली तो वहीं फिलिप साल्ट 32 पार्टिकल 31 जबकि अंत में बल्लेबाजी करने आए टीम डेविड 22 रन की नवाद परी के लिए सीएसके की बॉलर नूर अहमद तीन विकेट जब की माथिस पथिराना दो विकेट लिए सीएसके की टीम जब इस टारगेट को पीछा करा जिसमें सीएसके के खराब प्रदर्शन से 8 की स्कोर पर दो विकेट गाव दि है यहां से मैच में उनको बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा 20 ओवर में वह 146 रनों का स्कोर ही बना सके आरसीबी के लिए। गेंदबाजी मे हेजल वुड ने तीन जबकि यश दयाल ने लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट अपने नाम किया
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी CSK vs RCB


शुरू से ही खराब प्रदर्शन के कारण CSK को 146 रन पर आरसीबी ने 50 रन से हराया जिसमें रचिन रविन्द्र 41 नवाद कैप्टन गायकवाड जीरो पर आउट वहीं धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की परी नवाद जिसमें हेजल हुड तीन विकेट भुनेश्वर कुमार एक यश दयाल दो अन्य दो विकेट लिए और अंत में कुणाल पांड्या के गैंग पर एस धोनी ने चौका लगाकर परी को किया समाप्त और आरसीबी ने सीएसके चेपोक में दूसरी बार 50 रन से हराया जिसमें धोनी का शानदार पारी देखने को मिला और आईपीएल में सीएसके के तरफ से सबसे ज्यादा रन मारने वाले धोनी पहले इंसान इंसान बन चुके हैं आरसीबी वर्सेस सीएसके के मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रन से हराया।
196/7(20)
146/8(20)
प्लेईंग 11 राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पी.साल्ट,
विराट कोहली,
डी.पदीक्कल,
रजत पाटीदार, (c)
एल.लिविंगस्टोन,
जे.शर्मा, (wk)
टीम डेविड,
कुणाल पांड्या,
.बी. कुमार,
जोश हेजल वुड,
यश दयाल,
सुयश शर्मा..।
प्लेइंग 11 चेन्नई सुपर किंग्स
आर.रविन्द्र,
आर.त्रिपाठी,
आर.गायकवाङ (c),
एस.कुर्रन
एस दुबे
आर जडेजा
आर अश्विन
महेंद्र सिंह धोनी (wk)
एन अहमद
खिलील अहमद
मथीश पथिराना
फ्लिपकार्ट विराट कोहली देवराज पार्टिकल
CSK vs RCB:Highlights चेपोक मे दुसरी बार हराया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को जानिए पुरी बात?CSK vs RCB