IPL 2025 का सातवा मुकाबला SRH vs LSG के विच खेला गया यह मैच राजिव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मे हुआ जिस मे लखनऊ सुपर जयंटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद को बैटिंग के लिए न्योता दिया। जिस मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट हराया।

इस के तुरंत बाद लखनऊ सुपर जयंटस के टीम ने धमाकेदार पारी खेला जिस निकोलस पुरन और मिचेल मार्श के अर्धशतकीय और धमाकेदार पारी के दम पे 5 विकेट से मैच को जिता। इस मैच मे लखनऊ ने 16.1 ओवर मे 5 विकेट गंवाकर 193 रन बनाकर मै को असानी से जीत लिया और लखनऊ की पहली जित ने 2 अंक भि हासिल किया और अंक तालिका मे दुसरे स्थान पर पहुंच गई और इस मैच का मैन ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर को लिया गया जिस शार्दुल ठाकुर परपल कैप के हकदार भि हुए।
लखनऊ का पहला विकेट मार्करम के रुप मे गीरा इन्होने एक रन बनाए जबकी निकोलस पुरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए और मिचेल मार्श 29 गेंद पर 52 रन बनाए और हैदराबाद के कप्तान कमिंस के गेंद पर आउट हो गए आयुष बदोनी को 6 रन पर जंपा ने कैच आउट किया और।कप्तान ऋषभ पंत 15 बनाकर आउट डेविड मिलर 13 रन जबकि अब्दुल समद 22 रन बनाकर नाबाद और हैदराबाद की तरफ से कप्तान कमिंस ने सबसे अधिक 2 विकेट लिया।
LSG की पारी: निकोलस पुरन और मिचेल मार्श SRH vs LSG

हैदराबाद कि पारी हेड 47 नाबाद SRH vs LSG
हैदराबाद ने अपने 2 विकेट पहले 15 रन पर गवा दिया और शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को 6 पर आउट कर दिया और ईशान किसान जो पिछले मैच मे सतक लगाया था उनको जिरो पर आउट किया जबकि हेड ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए और हेनरी कलासेन ने 26 रन बनाए और आउट हो गए नितीश रेड्डी 26 और अनिकेत ने 36 रन बनाकर हुए आउट कप्तान पेट कमिंस ने 18 पर आउट और शार्दुल ठाकुर लखनऊ के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए। ।SRH vs LSG: Highlights लखनऊ ने किया तगङा कम बैक SRH vs LSG